Identifying ratna or gem is also an art. Whenever we buy gems, a natural question came into our mind whether the gem you are buying is real or fake. We have our astrologer Acharya Ajay Dwivedi ji who will explain how to identify real good quality gems at home only. He will explain how by adopting some simple measures, you can check the quality of the gems right at home.
रत्नो की पहचान भी एक कला है। जब भी हम रत्न खरीदने जाते हैं तो एक स्वाभाविक सवाल हमारे मन में होता है कि जो रत्न हम खरीद रहे हैं, वह असली है या नकली। ऐसे में असली रत्न की पहचान के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। लेकिन अगर आपको घर में ही रत्न की गुणवत्ता जांचनी हो तो उसके लिए आज आचार्य अजय द्विवेदी बता रहे हैं कुछ सरल उपाय जिन्हे अपनाकर आप घर में ही रत्न की गुणवत्ता परख सकते हैं।