The ongoing dispute between India and China on the Bhutan border does not seem tired. The charge-offs and statements of the two parties have not ceased. China's Ministry of Defense again warned India. On behalf of China, it was said that India should not remain confused about the ability of the People's Liberation Army in the maintenance of its borders. Let's know how and what has happened between the two parties and what has been said.
भारत और चीन के बीच भूटान सीमा पर जारी विवाद थमता हुआ नहीं दिख रहा है । दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाज़ी का सिलसिला भी रुक नहीं रहा है.। चीन के रक्षा मंत्रालय ने भारत को एक बार फिर चेतावनी दी । चीन की तरफ से कहा गया कि अपनी सीमाओं की रखवाली करने के मामले में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की काबिलियत को लेकर भारत को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए । आइए जानते हैं कि दोनों पक्षों के बीच कब-कब क्या हुआ और क्या-क्या कहा गया.