External Affairs Minister Sushma Swaraj gave detailed information in Parliament about the ongoing conflict with China on the Sikkim border. She told in the Rajya Sabha that after which circumstances did India have to face a tough line against China for more than a month, the armies of India and China are face-to-face in Dokmal. On which Foreign Minister Sushma Swaraj has given a strong message to China on behalf of India.
सिक्किम सीमा पर चीन के साथ जारी टकराव को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राज्यसभा में बताया कि आखिर भारत को किन परिस्थितियों में चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना पड़ा? बता दें कि महीने भर से ज्यादा वक्त से डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। जिस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन को भारत की ओर से कड़ा संदेश दे दिया है