In the presidential election, NDA candidate Ramnath Kovind has defeated his rival and opposition candidate Meera Kumar with heavy votes. Meanwhile, Mamta Banerjee congratulated Ramnath Kovind by tweeting the tweet. Let me tell you that Mamta Banerjee congratulated Kovind at the time when there was no official declaration for the creation of President of Kovind.
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने भारी मतों से अपनी प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष उम्मीदवार मीरा कुमार को मात दी है। इसी बीच ममता बनर्जी ने रामनाथ कोविंद को टिव्टर के जरिए ट्वीट कर बधाई दी। आपको बता दे कि ममता बनर्जी ने कोविंद को उस वक्त बधाई दी जिस वक्त कोविंद के राष्ट्रपति बनाए जाने का अधिकारिक ऐलान भी नही हुआ था।