The presidential election process has been completed. While on one side NDA has named Ramnath Kovind as its presidential candidate, while on the other side, the Opposition also showed Meera Kumar in the dalit politics. Let's know who the strongest contender for the presidential post is.
राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जहां एक तरफ एनडीए ने अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में रामनात कोविंद का नाम सामने रखा वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने भी दलित राजनीति दिखाते हुए मीरा कुमार को मैदान में उतारा। आइए जानते है राष्ट्रपति पद के लिए इन दोनों में से प्रबल दावेदार कौन है देखिए खास रिपोर्ट