Indian team skipper Virat Kohli has lauded Mithali Raj on becoming highest run getter in women's cricket. Kohli took to twitter to congratulate Raj writing “A great moment for Indian Cricket, M_Raj03 becomes the highest run scorer in Women's ODI Cricket History today. Champion Stuff!”. Mithali Raj scored 6000 ODI runs surpassing England's Charlotte Edwards.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अब महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड की कारलोट एडवर्ड्स का सबसे ज्यादा 5992 वनडे रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।।महिला विश्व कप में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने पर उनको टीम इंडिया के पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने बधाई दी है । विराट ने ट्विटर पर ये संदेश लिख मिताली को शुभकामनाएं दी है ।