The dispute has been very deep between China and India for the last few days. China is constantly engaged in trying to encompass India. Meanwhile, the dispute over Bharat-Bhutan-China conflict was also discussed. China is constantly engaged in trying to disturb Bhutan, but you will be surprised to know that Bhutan is not the only small country which is facing the borders of China's border ambition and there are also many countries that have been troubled by China's attitude for decades.
चीन और भारत के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद खासे गहराए हुए हैं। चीन लगातार जुबानी हमले करके भारत को घेरने की कोशिश में जुटा है। इस दौरान भारत-भूटान-चीन ट्राइजंक्शन को लेकर विवाद भी चर्चा में रहा। चीन लगातार भूटान को परेशान करने की कोशिश में जुटा रहता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल भूटान इकलौता छोटा देश नहीं है जो चीन की सीमाई महत्वकांक्षा का दंश झेल रहा है और भी कई देश हैं जो दशकों से चीन के रवैये से परेशान हैं।