शनिवार को भारत और चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की 10वें दौरे की वार्ता हुई जो करीब 16 घंटे तक चली। इस बैठक में दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख के बाकी इलाके हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग जैसे क्षेत्रों से भी सैन्य वापसी पर चर्चा की। आपको बता दें कि ये बैठक शनिवार सुबह 10 बजे LAS पर चीन की तरफ मोल्दो सीमा क्षेत्र में शुरू हुई, जो रात 9 बजकर 45 मिनट तक चली। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस वार्ता में भारत ने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और तनाव को कम करने के लिए हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग जैसे पूर्वी लद्दाख के क्षेत्रों से तेज गति से सैनिकों को वापस बुलाने पर जोर दिया।
On Saturday, talks between India and China for the 10th visit of the Corps Commander Level lasted for about 16 hours. In this meeting, the two countries also discussed military withdrawal from the remaining areas of East Ladakh such as Hot Springs, Gogra and Depsang. Let us tell you that this meeting started at 10 am on Saturday morning on the LAS in the Moldo border area towards China, which lasted for 9.45 pm. According to official sources, in this dialogue, India insisted on withdrawing troops at a rapid pace from areas of East Ladakh such as Hot Springs, Gogra and Depsang to ease border disputes and tensions between the two countries.
#IndiaChinaMeet #LAC