Asafetida not only enhances the taste of food, but it is also very beneficial in removing many kinds of diseases. Due to changing lifestyle, acidity and joints pain is a common problem that can be seen in all people. For all these, people consume many types of medicines which cause harm to the kidneys. In such a case, to get rid of these minor diseases, one should drink ash (mustard) by which the body has many benefits. Let us know about the benefits of drinking asafoetida water ...
हींग न ही सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि ये कईं तरह की बीमारियों को दूर करने में भी काफी फायदेमंद मानी जाती है | बदलती लाइफस्टाइल की वजह से आजकल ब्लड प्रैशर, एसिडिटी और जोड़ों में दर्द होना आम समस्या है जो लगभग सभी लोगों में देखने को मिलती हैं। इन सब के लिए लोग कई तरह की दवाओं का सेवन करते हैं जिससे किडनी को नुकसान होता है। ऐसे में इन छोटी-मोटी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए हींग मिलाकर पीना चाहिए जिससे शरीर को कई फायदे होते हैं। आइए जानिए हींग के पानी पीने के फायदों के बारे में...