Telangana's Deputy CM fell unconscious as he reached to attend a program over celebration of Telangana's formantion day. He was taken for the medical care in hurry. Telangana was formed on 2nd of June 2014.
तेलंगाना को बने तीन साल हो चुके हैं. जिसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री कदियम श्रीहरी कार्यक्रम के दौरान ही बेहोंश होकर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया.