Ahead of ICC Champions Trophy 2017, a special photoshoot of commentators is out in which Saurav Ganguly looks totally different from rest of the commentators. All the commentators wear almost similar dress for the photoshoot except Sourav Ganguly. Grag Smith, Sanjay Manjrekar, Ricky Ponting, Rameez Raja, all appear in Black Coat Pant bu Saurav Ganguly in Cream Color suit. ICC also shares a selfie with all the commentators.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुए टूर्नामेंट के सभी कमेंटेटर्स के फोटोशूट में सौरव गांगुली का अलग ही अंदाज दिखा. फोटोशूट में सभी कमेंटटेर्स लगभग एक जैसी ही ड्रेस पहन कर आये थे, लेकिन गांगुली सभी से जुदा थे. ग्रेम स्मिथ, संजय मांजरेकर, रिकी पोंटिंग, रमीज राजा समेत अन्य कई कमेंटेटर्स ने ब्लैक कोट-पैंट पहना था, लेकिन सौरव गांगुली क्रीम कलर के सूट में दिखाई दिए. आईसीसी की ओर से सभी कमेंटेटर्स की एक सेल्फी भी पोस्ट की गई है.