Champions Trophy 2017: Virender Sehwag makes fun of Sourav Ganguly and Shane Warne | वनइंडिया हिंदी

Views 7

Virender Sehwag shares the commentary box now with Sourav Ganguly and Shane Warne. Instead of the ironical commentaries that go along, Sehwag too looks good on cracking jokes on social media platforms along with some hilarious pictures.

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फिर एक बार ट्विटर पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे देखने के बाद आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।वीरू ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज स्पिनर शेन वार्न की सोते हुए तस्वीर शेयर की है, ये तस्वीरें तब की है जब कमेंट्री की भागदौड़ के बाद दोनों खिलाड़ी आराम फरमा रहे थे, जिसको जहां जगह मिली उसने वहीं पर सोने का इंतजाम कर लिया। इन तस्वीरों में दादा सूट पहने हुए जमीन पर लुढ़के हैं तो वहीं वार्न मियां पैंट-शर्ट पहनकर सोफे पर आंखें मूंदे पड़े है।

Share This Video


Download

  
Report form