World's Weirdest Human-Animal Marriages: In Hindu mythology, it was common for a human person to marry into animal world. Lord Hanuman's mother Anjani married an ape,and snake princess Ulupi proposed Arjuna. But reality is stranger that fiction. Yes, some strange marriage couples have been seen all over the world, like marriages of humans with goat or with frog. Watch the video to know more.
पौराणिक कहानियों में मानव की जानवर से शादी आम सी बात थी. भगवान हनुमान की माँ अंजनी ने एक वानर से विवाह किया, रामायण में भालू जामवंत की पुत्री ने भगवान कृष्ण से विवाह किया और सर्प राजकुमारी उलूपी ने अर्जुन को शादी का प्रस्ताव दिया था. लेकिन वास्तविकता ये कहानी कुछ अलग थी. लेकिन हम आज आपको सचमुच में ऐसी शादियों के बारे में बताने जा रहे है जहां इंसानों ने जानवरों से शादियां की है. किसी ने मजबूरी के चलते तो किसी ने अपना प्यार जताने के लिए और ऐसी शादियां न सिर्फ भारत में हुई है बल्कि पूरी दुनिया में भी हुई है. और जानने के लिए देखें वीडियो.