मौत से हर कोई डरता है....लेकिन वहां लोग मौत पाने के लिए पहुंचते हैं.....पूरी दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जैसी वो है.....वो है तो एक गेस्ट हाउस....लेकिन वहां ठहरते हैं मौत के मुसाफिर.....अब तक हजारों लोग वहां जाकर अपने प्राण त्याग चुके हैं.....लोग बकायदा अपने घरवालों के साथ....अपने बीवी-बच्चों के साथ वहां मृत्यु की इच्छा लेकर पहुंचते हैं......क्योंकि वहां के दरवाजे के पार है मोक्ष का मार्ग....आईये आपको दिखाते हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब गेस्टहाउस की रहस्यमयी कहानी......