Former AAP Leader Kapil Mishra has exposed Arvind Kejriwal, Satendra Jain and Tarun Seem over the medicinal scams. He said that party leaders are trying to sacrifice Satendra jain just to save Arvind Kejriwal.
आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बार फिर अरविन्द केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. इस बार मिश्रा के निशाने पर आने वाले लोगों में सतेन्द्र जैन और तरुण सीम का नाम भी शामिल है. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दवाइयों की खरीद में करोड़ों का घोटाला किया है.