Arvind Kejriwal has been exposed by Kapil Mishra on various issues including fake companies from whom Aam Aadmi Party is claming to receive donation and this time he presented the proof. Kapil Mishra exposed Kejriwal's Donation man Mukesh Kumar for giving fake information of donation. What Kapil Mishra has to say, find out in this video.
कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं. इन खुलासों के मुताबिक केजरीवाल जिस कंपनी से चंदा मिलने की बात अबतक कहते आये हैं, असल में वैसी कोई कंपनी है ही नहीं. इसके साथ ही चंदा देने वाले मुकेश कुमार को लेकर भी कपिल मिश्रा ने कई बड़े खुलासे किए हैं.