Pakistani officer came up with a new story in Kulbhushan Jadhav case. The retired Lieutenant General Amzad Shoaib said that Jadhav was been arrested from Iran and was later on sold to Pakistan. This new fact discloses the dual face of Pakistan and now it is being expected that India will use this statement as a proof in ICJ.
कुलभूषण जाधव के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. दरअसल पाकिस्तानी के पूर्व आईएसआई अधिकारी ने जाधव के मामले में सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए कहा है कि जाधव को बलूचिस्तान से नहीं बल्कि ईरान से गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तानी अधिकारी के द्वारा किया गया ये खुलासा मुमकिन है भारत के लिए एक मज़बूत कड़ी साबित हो सकती है.