Lehenga is an apparel that is an important part of Indian wedding and tradition. This dress enhance the beauty of any girl, but if you do not care about some things while wearing a lehenga then it can be a fashion disaster. Check out here some important tips.
लहंगा एक ऐसा परिधान है, जो भारतीय शादी और भारतीय परंपरा एक अहम हिस्सा है । यह परिधान किसी भी लड़की के खूबसूरती में चार चांद लगा देता है । लेकिन अगर लहंगा पहनते वक्त कुछ बातों का ख्याल न रखा ,जाए तो यह एक फैशन डिजास्टर हो भी सकता है । । तो आइए जानते है लहंगा पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए ।