भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो दिन चली मौद्रिक पॉलिसी समीक्षा बैठक के बाद आज नीतिगत दरों (रेपो रेट) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसको 6.25 फीसद के स्तर पर बिना बदलाव बरकरार रखा गया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट को भी बिना बदलाव 5.75 फीसद के स्तर पर बरकरार रखा गया है। गौरतलब है कि रेपो रेट वह रेट होती है जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं। वहीं रिवर्स रेपो रेट वह रेट होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को जमाओं पर ब्याज देता है।