राजस्थान की राजे सरकार एक बार फिर विवादों में घिर सकती हैं। राज्य सरकार अपने मुख्यमंत्री के लिए एक ऐसा प्लेन देख रही है जो सीधे यूरोप तक उड़ान भर सके और उसकी फ्लाइंग रेंज उन एग्जिक्यूटिव जेट्स से अधिक हो, जिनका प्रयोग प्रधानमंत्री अपनी घरेलू यात्रा के दौरान करते हैं। इन शर्तों वाली टेंडर प्रक्रिया के कारण एक और विमानन संबंधी विवाद खड़ा हो सकता है। इससे पहले भी राजे सरकार द्वारा घोटाले में फंसी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर को वरीयता दी गयी थी जिसे लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। हालांकि, उसके बाद अगस्ता का टेंडर वापस ले लिया गया था।