जलीकट्टू के मुद्दे पर तमिलनाडु के सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा कि राष्ट्रपति की अनमुति के बाद एक से दो दिन में सरकार अध्यादेश जारी करेगी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से तत्काल विरोध-प्रदर्शन वापस लेने की अपील की है। दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह DMK नेता एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे। जलीकट्टू के मुद्दे पर आज तमिलनाडु में कई संगठनों ने बंद बुलाया है। जिसे विपक्ष ने भी समर्थन दिया है। इसके अलावा दक्षिण भारत कलाकार संगठन ने जलीकट्टू का समर्थन करते हुए आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है।