डाकिये अब आपके लिए चिट्ठी ही नहीं लाएंगे बल्कि पैसे भी लाएंगे। भारतीय डाक विभाग अब इण्डिया पोस्ट पेमेंट योजना लागू करने जा रहा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अब भारतीय डाक विभाग के डाकियो के हाथ में जल्द ही स्वाइप मशीन होगी। यानि अब आप डाकिये की मदद से अपने बैंकिंग कार्य कर सकते है। मतलब पैसे निकालने से लेकर पेमेंट करने तक सभी काम अब आसानी से किये जा सकते है। आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग इस योजना को पूरे भारत में लागू किया जाना है। दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद से इसकी शुरुआत जल्द होने जा रही है। जहां 200 डाकियों को स्वाइप मशीन मिलेंगी और इन स्वाइप मशीनों से आप अपने बैंक के एटीएम भी प्रयोग कर सकते है।