सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपना दावा ठोकनें के लिए आज चुनाव आयोग पहुंचे। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुलायम ने कहा कि पार्टी में जो कुछ भी दिक्कत है, वह सिर्फ एक व्यक्ति के कारण है। जल्द ही मसला सुलझा लिया जाएगा। मुलायम ने ये भी स्पष्ट किया कि उनके और उनके बेटे के बीच कोई विवाद नहीं है। किसी तीसरे ने उनके बेटे को बहका दिया है।