प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज पार्टी के सभी प्रत्याशी के साथ जोनल को-आर्डीनेटर्स के साथ बैठक कर रही हैं। माना जा रहा है कि वह उनको विधानसभा चुनाव की बाबत टिप्स दे रही हैं। उनके साथ बैठक में पार्टी के सभी 403 प्रत्याशी हैं, जबकि अब तक सूची तीन सौ प्रत्याशियों की ही जारी हुई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठक में पार्टी को बहुतम से सत्ता में वापस लाने का मंत्र दिया। मायावती ने सभी को 2007 की तर्ज पर चुनाव में उतरने की नसीहत दी। मायावती का कहना है कि अगर जनता के बीच मुद्दों को सही तरीके से रखा गया तो बसपा वापसी जरूर कर लेगी। उनका कहना है कि बीजेपी ने नोटबंदी करके देश को आर्थिक संकट में डाल दिया, जबकि समाजवादी पार्टी आपस में ही लड़-भिड़ रही है।