बेंगलुरु में लड़कियों से सामूहिक छेड़छाड़ के मामले पर आज कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बेंगलुरु महिलाओं के लिए हमेशा से सुरक्षित जगह रही है। इस तरह की घटनाओं से बेंगलुरु की बदनामी हो रही है। परमेश्वर ने अपने द्वारा दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने जानकारी दी कि घटना की रात सुरक्षा के तौर पर 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस साल मार्च के अंत तक बेंगलुरु में 550 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।