तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आईं म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की ने आज सुबह पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होने के बाद सू की ने बताया कि भारत आना मेरे लिए खुशी की बात है, क्यों कि यह लंबे समय तक मेरा घर रहा है। उन्होंने कहा कि वो जब भी भारत आती हैं तो ये महसूस करती हैं कि भारत-म्यांमार बेहद करीब हैं।