कभी-कभी हमे लगता है कि समाज से नैतिकता खत्म होती दिखाई दे रही है लेकिन कभी-कभी कुछ उदाहरण हमारे दिल पर एक सकारात्मक छाप छोड़ जाते हैं और हमे बता जाते हैं इंसानियत अभी भी जिंदा है..ताजा मामला है गुजरात के सूरत का जहां एक कारोबारी ने एक साथ 236 अनाथ लड़कियों की शादी करवाई। चौंकाने वाली बात तो ये हैं कि कारोबारी महेश सवानी के 2 बेटों की शादी भी इसी पंडाल में हुई। आपको बता दें कि महेश हर साल ऐसी ही अनाथ बेटियों की शादी करवाते हैं। महेश ने अबतक कुल 708 लड़कियों की शादी करवाई है।