वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर नोटबंदी के फैसले का बचाव किया और कहा कि बड़े नोटों को बंद कर सरकार ने साहसिक फैसला किया है। वित्त मंत्री ने ये बात फिक्की की 89वीं वार्षिक आम बैठक में कही। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी का पास होना बड़ा कदम है। इसे जुड़े 10 अहम कदम उठाए गए। जेटली ने कहा कि आधार को रजिस्टर करवाकर और इसका उपयोग करके हमें बदलाव लाने में मदद मिल रही। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर 2017 को टैक्स की मौजूदा व्यवस्था बंद हो जाएगी।