पंजाब में चुनावी मौसम में सियासी उठापटक लगातार जारी है। कोई भी राजनीतिक दल किसी भी तरह से एक दूसरे का पर्दाफाश करने में कोई कोरी कसर नहीं छोड़ना चाहता है। राज्य में किसानों का कर्ज माफ करना भी एक अहम मुद्दा है। अलग-अलग राजनीतिक दल अपनी घोषणाओं में किसानों को कर्ज माफ करने का आश्वासन दे रहे है। फिर चाहे वो कांग्रेस हो या फिर आम आदमी पार्टी। आपको बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने इस विषय को उठाया है। कांग्रेस और आप नेताओं द्वारा राज्य के किसानों को इस मुद्दे पर भ्रमित करने के आरोपों के साथ आज राज्य के डिप्टी सीएम और अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल सामने आए। सुखबीर बादल ने प्रेस को बताया कि किस प्रकार अमरिंदर सिंह और आप नेताओं ने किसानों के कर्ज माफ कराने के वादे किए है। जबकि कर्ज माफी का फैसला राज्य सरकार के नहीं केंद्र की एनडीए सरकार के पास है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि चुनाव जितवानें के लिए केजरीवाल और अमरिंदर सिंह से जितना मर्जी झूठ बुलवा लो।