दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गये बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में केजरीवाल के बयान से नाराज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात को उन पर स्याही फेंक दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।