संसद में नोटबंदी के मामले पर जारी गतिरोध अब सुलझता हुआ दिख रहा है। विपक्षी दल नोटबंदी के मामले पर बिना नियमों में उलझे अब चर्चा को तैयार हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम पिछले एक महीने से नोटबैन पर बात करने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। उन्होंने कहा कि पीएम ने नोटबंदी कर देश का सबसे बड़ा घोटाला किया है अगर लोकसभा में उन्हें बोलने का मौका दिया जाता है तो वो जनता को बताएंगे की विमुद्रीकरण क्या होता है।