कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खून की दलाली के बयान की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कड़ी आलोचना की है। उन्होने कहा कि राहुल गांधी का बयान सेना का मनोबल तोड़ने वाला है। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए शाह ने कहा कि कुछ पार्टियों ने सेना के प्रयास को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की लेकिन बीजेपी मजबूती से सेना के साथ खड़ी है। शाह ने ये भी कहा कि जो लोक प्रूफ मांग रहे हैं, वे देखें कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है उन्हें काफी जानकारी मिल जाएगी।