नोटबंदी को लेकर भले ही आज संसद में विपक्ष ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया हो लेकिन शाम होते-होते केंद्रीय वित्त मंत्री ने डिजिटल पेमेंट करने वालों को बड़ा तोहफा दे दिया। केंद्र सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले को एक महीने पूरा होने पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक तय समय के मुताबिक करेंसी जारी कर रही है। वित्त मंत्री ने नोटबंदी के बाद पेश आ रही तमाम परेशानियों पर बात की। जानिए उन्होंने कौन सी बड़ी बातें कीं।