पाक की कायराना हरकत पर छलका पिता का दर्द

Dainik Jagran 2016-11-23

Views 1

मंगलवार को J&K के मछल सेक्टर में पाक सेना और आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 3 जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने एक जवान के शव के साथ बर्बरता भी की और इस बर्बरता का शिकार हुए राजस्थान में जोधपुर के रहने वाले प्रभु सिंह...दरअसल आर्मी को ये जानकारी मिली थी कि सीमापार घुसपैठ हो सकती है और फिर पेट्रोलिंग के दौरान घात लगाए आतंकियों ने पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया। जिसमें प्रभु सिंह समेत तीन जवान शहीद हो गए। लेकिन सबसे कायराना हरकत आतंकियों प्रभु सिंह के शव को क्षत विक्षत करके किया। आपका बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब आतंकियों ने इस तरह की हरकतों को अंजाम दिया है। कारगिल युद्ध से लेकर अबतक कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब आतंकियों ने सेना के जवानों के शव को क्षत-विक्षत किया है। बहरहाल सेना ने आश्वासन दिया है कि प्रभु सिंह समेत इन तीन जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी...पर इस परिवार का क्या जिसका लाल अपने जन्मदिन से पहले देश के लिए शहीद हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS