जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज श्रीनगर में ताजमुल इस्लाम से मुलाकात की। आपको बता दें कि ताजमुल इस्लाम 8 साल की हैं । ताजमुल इस्लाम ने वर्ल्ड किकबॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस दौरान सीएम मुफ्ती और ताजमुल की काफी बातचीत हुई जिसमें ताजमुल ने ओलंपिक में जाकर स्वर्ण जितकर लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब वो 18 साल की हो जाएंगी तो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर लाएंगी।