राष्ट्रपति ने किया इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का उद्घाटन

Dainik Jagran 2016-11-14

Views 47

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान के हंस ध्वनि थियेटर में भारत व्‍यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) के सालाना प्रमुख समारोह, 36वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला का उद्घाटन किया।
श्री मुखर्जी ने कहा कि आज नेहरू जी का भी जन्मदिन है। भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के विकास के बारे में सोचता है और विकास चाहता है। ऐसे फेयर देश निर्माण की चुनौतियों से लड़ने में भी साथ देते हैं। भारत को ईको फ्रेंडली तकनीक और विकास पर जोर देना चाहिए और सरकार नवीनीकरण ऊर्जा की दिशा में काम कर रही है। जीएसटी जैसे प्रयास से विकास को दिशा मिली है। डिजिटल इंडिया के बारे में कहा कि हमे आत्मनिर्भर समाज का निर्माण करना है। ऐसे फेयर से दुनिया के ताकतवर प्लेयर के बीच में देश के प्लेयर को मौका मिलता है। ऑनलाइन टिकट, वाई-फाई और स्वच्छ भारत की दिशा में काम किया है। उन्हें विश्वास है कि व्यापार और कई लक्ष्य की पूर्ति होगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS