प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के डीसा में एक दुग्ध प्लांट का उद्घाटन कर इसको देश को समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने एक चीज प्लांट का भी उद्घाटन किया। यह प्लांट करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यहां पर मोदी दूध की एक खास वेराइटी को भी लांच करेंगे, जिसमें रोगों से लड़ने की क्षमता होगी। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ये पहला मौका होगा, जब मोदी बीजेपी के गुजरात मुख्यालय में पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने वाले हैं, जिसे स्नेह मिलन का नाम दिया गया है।