केंद्र की मोदी सरकार ने 500-1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के बाद हर तरफ अफरा-कफरी मची हुई है। इसके प्रभाव से टोल प्लाजा भी अछूते नहीं रहे। 500-1000 के नोट रखने वाले यात्रियों ने टोल पर भारी जाम लगा दिया है। जबरदस्त जाम के चलते गुरुग्राम टोल प्लाजा को टोल फ्री कर दिया गया है। ये घोषणा सिर्फ एक घंटे के लिए की गई है। उधर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सभी टोलप्लाजा कर्मियों को 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक 500 और 1000 के पुराने नोटों को लेने का निर्देष दिया है।