केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में आग की घटना के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ सम अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान नड्डा ने घायल रोगियों के इलाज के लिए ओडिशा सरकार को पूरी तरह सहयोग करने का भरोसा दिया। सम अस्पताल पहुंचने के बाद जे पी नड्डा ने वहां के हालात का जायजा लिया और कहा कि पहली नजर में ये मामला सुरक्षा का लगता है। हमें इस पर और काम करने की जरूरत है।