सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। सीन लूंग ने आज पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। अपनी यात्रा के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री भारतीय पीएम को साथ सुरक्षा व्यापार एवं निवेश समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इस यात्रा के दौरान औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग और सिंगापुर के बौद्धिक संपदा कार्यालय के बीच औद्योगिक संपदा में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके अलावा पूर्वोत्तर कौशल विकास केंद्र की स्थापना और इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन सर्विसेज तथा राष्ट्रीय प्रतिभा विकास निगम और सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन एंड सर्विसेज के बीच प्रतिभा विकास के क्षेत्र में सहयोग पर हस्ताक्षर होगा।
इसके बाद ली दो दिनों के लिए राजस्थान के उदयपुर जाएंगे और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करेंगे।