ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग स्थित एक घर में शनिवार रात परिवार के सदस्यों की सांसें तब अटक गई, जब उनके सामने फन उठाए किंग कोबरा था। घरवालों ने किसी तरह घर से निकल कर जान बचाई। वाक्या कुछ यूं हुआ कि वीरभद्र मार्ग पर गली नंबर-10 में कंचन कर्मकार का घर है। रात्रि करीब नौ बजे एक किंग कोबरा उनके घर में घुस आया। विशालकाय सांप को देख कर घर में मौजूद सभी लोगों के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने घर से बाहर निकल कर जान बचाई। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई । इसके बाद करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने इस विशेष प्रजाति के 10 फीट लंबे किंग कोबरा को काबू में किया।