दिल्ली की 'आप' सरकार में कुछ दिन पहले तक मंत्री रहे संदीप कुमार से जुड़े विवाद को लेकर 'आप' की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, और अब एक पार्टी विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष के रुख की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि एक 'चौकड़ी' है, जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है. बिजवासन सीट से विधायक देवेंद्र सहरावत ने खत में कहा कि हालात छवि खराब करने वाले बन रहे हैं और खराब तत्वों को हटाने के लिए कार्रवाई किए जाने की ज़रूरत है. गौरतलब है कि यह वही देवेंद्र सहरावत हैं, जिन्होंने आम आदमी पार्टी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निकाले जाने के तरीके के खिलाफ भी आवाज़ उठाई थी। आप विधायक देवेंद्र सहरावत ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ में लोगों से मुलाकात की। देवेंद्र ने कहा कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट्स मिल रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि विधानसभा टिकट देने के बदले महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जा रहा है।