खतरनाक हो सकती है भारत-चीन सीमा पर बनी ये झील

Dainik Jagran 2016-09-05

Views 462

इस वीडियो में जिस झील को आप अभी देख रहे हैं ये स्थान कुछ दिनों पहले तक सोनम नदी और अंगारनाले का संगम स्थल हुआ करता था लेकिन पिछले 27 अगस्त को भारत-चीन सीमा के पास पहाड़ी का एक हिस्सा टूट कर नदी में समा गया और वहां एक छोटी सी झील बन गई। पहाड़ी का हिस्सा गिरने से नदी का रास्ता ब्लॉक हो गया है और लगातार भूस्खलन जारी है। झील की लंबाई लगभग 80 मीटर और चौड़ाई 70 मीटर बताई जा रही है। इसकी गहराई तीन मीटर तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है और इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। झील का आकार बढऩे पर आबादी को खतरे की आशंका जताई जा रही है। आज प्रशासन, एसडीआरएफ व बीआरओ का दल मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लेगा। इसके बाद ही इस खतरे से निपटने के उपायों पर विचार किया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS