IndiGo Crisis: इंडिगो फ्लाइट कैंसिल मामले पर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने शांत रहने और एयरलाइन स्टाफ का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उड़ान में देरी या रद्द होना परेशान करने वाला होता है, लेकिन ग्राउंड स्टाफ और क्रू भी उसी दबाव से गुजरते हैं। सोनू सूद ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे गुस्सा दिखाने के बजाय समझदारी और सहानुभूति दिखाएँ, क्योंकि वही लोग आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर रोते यात्रियों को उन्होंने नसीहत दी कि संयम रखें, क्योंकि समस्याएँ मिलकर ही हल की जा सकती हैं। यह वीडियो इस मुद्दे की पूरी सच्चाई समझाता है।
#SonuSood #IndiGo #IndiGoFlightCancel #AirportNews #BreakingNews #TravelUpdate #SonuSoodNews #IndiGoSupport #FlightDelay #ViralNews
~HT.318~ED.108~PR.250~