Smriti Mandhana की शादी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अब बड़ा अपडेट सामने आया है। Mumbai से सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Palash Muchhal के साथ नाम जुड़ने के बाद अब खुद Smriti Mandhana ने अपनी Instagram Post के ज़रिए स्थिति साफ की है। उन्होंने अपने Statement में कहा कि कुछ खबरें सच्चाई से दूर हैं और व्यक्तिगत जीवन को लेकर फैसलों का सम्मान किया जाना चाहिए। इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है और यह मामला Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#SmritiMandhana #PalashMuchhal #WeddingCancel #CelebrityStatement #ViralNews #filmibeat
~PR.128~