मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से TMC विधायक हसनुज्जमां शेख ने हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद बनाने के ऐलान को चुनावी राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि हुमायूं ने जमीन खरीदने का कोई सबूत नहीं दिया और मस्जिद बनाने के लिए गंभीर नहीं है। हुमायूं अब अन्य TMC विधायकों पर जमीन न खरीदने का आरोप लगा रहे हैं। ये मुद्दा बेलडांगा और रेजिनगर के तीन विधायकों के क्षेत्र में आता है। हसनुज्जमां शेख का मानना है कि हुमायूं सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए इसे मुद्दा बना रहे हैं। पूरे विवाद की पृष्ठभूमि और आरोप-प्रत्यारोप इस वीडियो में जानिए।
#HumayunKabir #BabriMasjid #TMC #Beldanga #Murshidabad #PoliticalNews #WestBengalPolitics #ElectionPolitics #HasanuzzamanSheikh #RabiulAlamChowdhury
~ED.276~HT.408~