मुश्ताक की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। पहले वो हैंडीक्राफ्ट का काम करते थे, लेकिन एक टूरिस्ट की फरमाइश ने उनकी किस्मत बदल दी। आज वो अपने तांबे के समोवर (Samovar) में कहवा भरकर शिकारा में निकलते हैं और पर्यटकों का दिल जीत लेते हैं।
सोशल मीडिया और फूड व्लॉगर्स (Food Vloggers) की बदौलत मुश्ताक आज 'Kashmir Kehwa Wala' के नाम से मशहूर हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) जैसे दिग्गज भी उनके हाथ के बने कहवा का स्वाद चख चुके हैं। देखिये मुश्ताक के इस अनोखे सफर की पूरी रिपोर्ट।
About the Story:
This video features the inspiring story of Mushtaq Ahmed Akhoon, a famous Kahwa seller from Dal Lake, Kashmir. Known for his special tea made with 16 ingredients like saffron and almonds, Mushtaq has become a social media sensation. Celebrities like Diljit Dosanjh and Ashish Vidyarthi have visited him to taste his famous drink. Watch the full report on Oneindia Hindi.
#Kashmir #DiljitDosanjh #MushtaqKehwa #OneindiaHindi
~HT.318~GR.122~