Murshidabad में Babri Masjid को लेकर नया विवाद तब भड़क उठा जब TMC विधायक Humayun Kabir ने 6 दिसंबर 2025 को बाबरी नाम से मस्जिद का शिलान्यास करने की घोषणा की। बयान सामने आते ही राजनीतिक तनाव बढ़ गया और भाजपा व हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। बंगाल के संवेदनशील बॉर्डर इलाके में पहले भी तनाव की घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में स्थिति और गंभीर हो गई है। विवाद बढ़ने पर TMC ने Humayun Kabir को पार्टी से निलंबित कर दिया। अब दोनों पक्षों के दावों से माहौल और गर्म होता दिख रहा है। प्रशासन शांति बनाए रखने में जुटा है।
#BabriMasjidRow #HumayunKabir #TMCNews #MamataBanerjee #Murshidabad #WestBengalNews #BJPReaction #PoliticalControversy #BreakingNewsIndia #WBUpdates
~HT.318~ED.104~