Suresh Chaudhary कांग्रेस के नेता हैं जिन्होंने 2025 के Delhi MCD उप‑चुनाव में Sangam Vihar‑A वार्ड से जीत दर्ज की और BJP के मजबूत किले को ध्वस्त किया। उन्होंने लगभग 12,766 वोट हासिल कर BJP के प्रत्याशी को करीब 3,628 वोटों से हराया। इस जीत के साथ कांग्रेस ने MCD में वापसी की है और स्थानीय राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत की है। सुरेश चौधरी की यह जीत दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है, खासकर BJP और कांग्रेस के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच।
#DelhiMCDByElectionResults #DelhiMCD #SureshChaudhary #MCDBypoll2025 #SangamVihar #DelhiPolitics #CongressWin #BJPDefeated #DelhiMCD #ByeElection #CivicPolls #PoliticsNews #DelhiMCDByElectionResults #DelhiMCD #delhimcdbypoll #delhimcd #MCDUpChunav #BJP #AAP #Congress #AIFB #DelhiPolitics #BypollResults2025 #MunicipalElection #DelhiNews
~HT.318~ED.110~PR.250~