होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प से उन “थर्ड वर्ल्ड देशों” पर कड़ा ट्रैवल बैन लगाने की मांग की है, जो उनके मुताबिक खतरनाक प्रवासी अमेरिका भेज रहे हैं। बैन कितना बड़ा होगा, यह अभी तय नहीं है और ट्रंप का फैसला बाकी है। नोएम की यह चेतावनी व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड जवानों पर एक अफ़गान शख्स के कथित हमले के बाद आई है।
#Trump #TravelBan #KristiNoem #DHS #Immigration #MigrantCrisis #NationalSecurity #DCAttack #WhiteHouse #PolicyUpdate #VisaBan #BorderSecurity #Deportations #ExecutiveOrder #GlobalSecurity #USPolitics #ForeignPolicy #BreakingNews #USNews
~HT.408~